लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में एक दबंग ने खेत जाते समय युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती के विरोध पर दबंग ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता डरी सहमी घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।
मलिहाबाद क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय युवती रविवार को खेत जा रही थी। युवती का आरोप है कि तभी गांव का शुभम दीक्षित रास्ते में उसे घेर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने विरोध किया तो आरोपी उसे धमकाने लगा।
इस पर पीड़िता ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस.पास के लोगों को आता देख आरोपी वहां से भाग निकला। पीड़िता घर पहुुंची और परिजनों को जानकारी दी। पीड़िता के साथ परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी की धारा में केस दर्जकर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।