मुंबई। बॉक्स ऑफिस के सुल्तान सलमान खान भारत में तो अपना दमखम साबित कर देते हैं लेकिन चीन के बॉक्स ऑफिस पर अब तक वो रुतबा नहीं हासिल कर सकें हैं। इस बार वहां रिलीज़ हुई सलमान खान की सुल्तान ने दो दिन में साढ़े 14 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।
सलमान की ये दूसरी फिल्म है जो चीन में रिलीज़ हुई है। इससे पहले सलमान की बजरंगी भाईजान वहां रिलीज़ हुई थी। फिल्म इस साल 2 मार्च को चीन में 1700 स्क्रींस पर रिलीज़ हुई । गलती से भारत चली आई पाकिस्तानी स्पेशल चाइल्ड मुन्नी को उसके घर पहुंचाने वाले बजरंगी की कहानी पर बनी कबीर खान निर्देशित इस फिल्म ने चीन में 2. 25 मिलियन डॉलर यानि 14 करोड़ 61 लाख रूपये से ओपनिंग ली और दूसरे दिन 3. 11 मिलियन डॉलर यानि 20 करोड़ 36 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। चीन के बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान से मुकाबला तो दूर सलमान की सुल्तान उनकी फिल्मों के पास तक भी नहीं पहुंची है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal