लखनऊ: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। प्रयागराज में भारत पंप्स एंड कंप्रेशर लिमिटेड की 231 एकड़ जमीन पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा नैनी में ईवी प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नैनी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) प्लांट लगाने की प्रक्रिया को तेज किया जाए। इस वर्ष 50 हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 25 हजार एकड़ भूमि उद्यमियों को आवंटित की जाएगी। इसके अलावा, वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्रियों को बॉय बैक पॉलिसी में शामिल करने और लैंड बैंक को बढ़ाने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे।
यूपीसीडा के औद्योगिक विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिना लीज डीड और मानचित्र पास कराए बगैर संचालित उद्योगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधकों को चेतावनी दी गई है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही, औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, सीवर और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन सभी कदमों का उद्देश्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देना और निवेशकों का विश्वास जीतना है।
also read:अच्छी ख़बर! भारत सरकार ने विद्युत विभाग की सेवाओं पर हटाया GST.. पूरी ख़बर पढ़ें
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal