“उत्तर प्रदेश उपचुनाव से पहले मुरादाबाद के कुंदरकी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा पर हमला बोला और बीजेपी का समर्थन मांगा।”
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। मुरादाबाद के कुंदरकी में आयोजित मुस्लिम सम्मेलन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर के समर्थन में सभा की। पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला करते हुए मुस्लिम समाज को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सपा ने आपको अपनी बिरयानी में तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल किया। जब उनकी बिरयानी तैयार हो जाती है तो वे आपको प्लेट से बाहर फेंक देते हैं।”
डिप्टी सीएम ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा, “अगर आप एक कदम बीजेपी की ओर बढ़ाएंगे तो हम आपकी सुरक्षा की गारंटी देते हैं। कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकेगा। कुंदरकी से हमारी दोस्ती की शुरुआत होगी।”
पाठक ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की योजनाओं और मुस्लिम समाज के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी सभी वर्गों के लिए समान विकास और सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal