“यूपी उपचुनाव में 9 सीटों पर वोटिंग के दौरान विवाद। मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव, दरोगा ने भीड़ को काबू करने के लिए पिस्टल निकाली। सपा का आरोप- बुर्के वाली महिलाओं को वोटिंग से रोका।”
यूपी उपचुनाव में हिंसा और हंगामा, मीरापुर में तनावपूर्ण माहौल
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मुजफ्फरनगर के मीरापुर में मतदान के दौरान तनाव बढ़ गया। ककरौली इलाके में पुलिस और भीड़ के बीच टकराव हुआ, जिसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस को स्थिति काबू में लाने के लिए पिस्टल निकालनी पड़ी। SSP के नेतृत्व में फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।
सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा का आरोप:
मीरापुर से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वोटर्स को वोट डालने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, “पुलिस लोगों की आईडी चेक कर रही है और उन्हें परेशान कर रही है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है।”
BJP का पलटवार:
बीजेपी ने सपा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बुर्के में फर्जी वोटिंग की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की है।
कई जगहों पर तनाव:
मुरादाबाद के कुंदरकी में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस के बीच बहस हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वोटर आईडी की जांच कर रही है और बैरिकेडिंग हटाने की मांग की। इसी तरह, कानपुर के सीसामऊ में भी मुस्लिम वोटर्स ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया।
वोटिंग प्रतिशत:
सुबह 11 बजे तक कुल 20.51% मतदान हुआ। सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद (12.87%) में और सबसे ज्यादा कुंदरकी (28.54%) में हुई।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल