Saturday , November 23 2024
यूपी उपचुनाव, मुजफ्फरनगर मीरापुर बवाल, सुम्बुल राणा पुलिस विवाद, बुर्का वोटिंग विवाद, कुंदरकी उपचुनाव हंगामा, UP By-Election, Muzaffarnagar Mirapur Clash, Sumbul Rana Police Dispute, Burqa Voting Controversy, Kundarki By-Election Tension, यूपी उपचुनाव विवाद, मीरापुर पुलिस पथराव, सपा बुर्का विवाद, मीरापुर मतदान हंगामा, कुंदरकी चुनावी तनाव, UP By-Election Clash, Mirapur Police Stone Pelting, SP Burqa Voting Dispute, Mirapur Polling Tension, Kundarki Electoral Conflict,
मुजफ्फरनगर मीरापुर बवाल

यूपी उपचुनाव: मुजफ्फरनगर में पुलिस पर पथराव, दरोगा ने भीड़ को काबू करने के लिए पिस्टल निकाली

यूपी उपचुनाव में हिंसा और हंगामा, मीरापुर में तनावपूर्ण माहौल

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मुजफ्फरनगर के मीरापुर में मतदान के दौरान तनाव बढ़ गया। ककरौली इलाके में पुलिस और भीड़ के बीच टकराव हुआ, जिसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस को स्थिति काबू में लाने के लिए पिस्टल निकालनी पड़ी। SSP के नेतृत्व में फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।

मीरापुर से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वोटर्स को वोट डालने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, “पुलिस लोगों की आईडी चेक कर रही है और उन्हें परेशान कर रही है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है।”

बीजेपी ने सपा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बुर्के में फर्जी वोटिंग की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की है।

मुरादाबाद के कुंदरकी में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस के बीच बहस हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वोटर आईडी की जांच कर रही है और बैरिकेडिंग हटाने की मांग की। इसी तरह, कानपुर के सीसामऊ में भी मुस्लिम वोटर्स ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया।

सुबह 11 बजे तक कुल 20.51% मतदान हुआ। सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद (12.87%) में और सबसे ज्यादा कुंदरकी (28.54%) में हुई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com