Saturday , November 23 2024
कुंदरकी उपचुनाव, हाजी रिजवान बनाम रामवीर सिंह, कुंदरकी SP-BJP संघर्ष, मुस्लिम वोटर कुंदरकी, कुंदरकी में मतदान विवाद, Kundarki By-Election, SP vs BJP in Kundarki, Hajji Rizwan vs Ramveer Singh, Muslim Voters Kundarki, Voting Dispute Kundarki, कुंदरकी मतदान केंद्र हंगामा, हाजी रिजवान BJP विवाद, मुस्लिम वोटर कुंदरकी, SP-BJP चुनावी टकराव, कुंदरकी चुनावी तनाव, Kundarki Polling Center Clash, Hajji Rizwan BJP Argument, Muslim Voters in Kundarki, SP-BJP Electoral Conflict, Kundarki Election Tension,
हाजी रिजवान बनाम रामवीर सिंह

कुंदरकी में SP-BJP प्रत्याशियों की तीखी भिड़ंत, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

कुंदरकी में SP-BJP प्रत्याशियों के बीच टकराव

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान JLM इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी हाजी रिजवान और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह आमने-सामने आ गए।

सबसे पहले हाजी रिजवान मतदान केंद्र पहुंचे और प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह वोटिंग को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा, “प्रशासन मुस्लिम बहुल इलाकों में वोट डालने नहीं दे रहा। यह लोकतंत्र का उल्लंघन है।”

कुछ समय बाद BJP उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह वहां पहुंचे और उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “अपनी हार देखकर हाजी रिजवान झूठे आरोप लगा रहे हैं। जब वह विधायक थे, तो मुसलमानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए थे। यही कारण है कि अब बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटर सपा से नाराज होकर BJP का समर्थन कर रहे हैं।”

ठाकुर रामवीर सिंह का दावा है कि मुस्लिम समुदाय के वोट इस बार सपा से खिसक रहे हैं। वहीं, हाजी रिजवान प्रशासन पर आरोप लगाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

चुनाव केंद्र पर दोनों प्रत्याशियों के आरोप-प्रत्यारोप के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

कुंदरकी में मतदान के दौरान कई जगहों से शिकायतें सामने आईं। मुस्लिम बहुल इलाकों में कम वोटिंग की खबरें आ रही हैं, जो सपा के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com