Saturday , December 21 2024
खान सर हिरासत, नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया विवाद, BPSC छात्र प्रदर्शन, पटना गर्दनीबाग थाने, नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया विरोध, बिहार प्रशासन पर सवाल, शिक्षा विशेषज्ञ खान सर, BPSC नतीजे विवाद, अंग्रेजी में: Khan Sir Detained, Normalization Process Controversy, BPSC Student Protest, Gardanibagh Police Station, Normalization Protest, Bihar Administration Criticism, Education Expert Khan Sir, BPSC Results Dispute,
खान सर कोचिंग के संचालक खान सर गिरफ्तार

खान सर की गिरफ्तारी: BPSC नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर छात्रों का हंगामा जारी

पटना। बिहार के पटना में 70वीं BPSC परीक्षा की नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को इसी मुद्दे पर छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे शिक्षा विशेषज्ञ खान सर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

छात्र इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को “अनुचित” और “भ्रष्टाचारपूर्ण” करार दे रहे हैं। गर्दनीबाग स्थित प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हुए, जहां खान सर ने छात्रों का साथ देते हुए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के विरोध में अपनी बात रखी।

पटना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खान सर को हिरासत में लिया और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था भंग करने का आरोप लगा है।

छात्रों ने सरकार से अपील की है कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को तुरंत समाप्त किया जाए और परीक्षा परिणाम निष्पक्ष तरीके से घोषित किए जाएं। इस विवाद ने बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

देश-दुनिया से जुड़ी और ऐसी ही विश्लेषणात्मक खबरों के लिए पढ़ते रहें “विश्ववार्ता”।

विशेष संवाददाता -मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com