70वीं BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़े खान सर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्हें गर्दनीबाग थाने में रखा गया है।
पटना। बिहार के पटना में 70वीं BPSC परीक्षा की नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शनिवार को इसी मुद्दे पर छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे शिक्षा विशेषज्ञ खान सर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
छात्र इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को “अनुचित” और “भ्रष्टाचारपूर्ण” करार दे रहे हैं। गर्दनीबाग स्थित प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में छात्र एकत्र हुए, जहां खान सर ने छात्रों का साथ देते हुए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के विरोध में अपनी बात रखी।
पटना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खान सर को हिरासत में लिया और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था भंग करने का आरोप लगा है।
छात्रों ने सरकार से अपील की है कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को तुरंत समाप्त किया जाए और परीक्षा परिणाम निष्पक्ष तरीके से घोषित किए जाएं। इस विवाद ने बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
देश-दुनिया से जुड़ी और ऐसी ही विश्लेषणात्मक खबरों के लिए पढ़ते रहें “विश्ववार्ता”।
विशेष संवाददाता -मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal