“राजधानी में 2 NRI बहनों से जालसाजों ने 1.90 करोड़ की ठगी की। ठगों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी और बैंक खातों से रकम ट्रांसफर करवाई। साइबर क्राइम पुलिस ने 25 लाख रुपए फ्रीज कराए और मामले की जांच शुरू की।”
लखनऊ। राजधानी में दो NRI बहनों से जालसाजों ने 1.90 करोड़ रुपये की ठगी की। इंदिरा नगर की सुमन कक्कड़ और विनय थपलियाल, जो कनाडा की नागरिकता धारक हैं और भारत में घूमने आई थीं, को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने झांसा दिया। ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर वीडियो कॉल की और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने यह भी कहा कि बहनों के बैंक खातों से आतंकियों का ट्रांजेक्शन हुआ है और उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है।
यह सब सुनकर भयभीत बहनों ने बैंक खातों और एफडी से पैसे निकालकर ठगों के बताए गए खातों में 1.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने जेट एयरलाइंस के मालिक नरेश गोयल का नाम भी जोड़ा, ताकि बहनें और अधिक डरें। मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस से की गई, जिसके बाद पुलिस ने 25 लाख रुपये फ्रीज किए और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : शक्तिकांत दास की घोषणा: CRR में कटौती से 1.16 लाख करोड़ की लिक्विडिटी
यह राशि कई राज्यों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है और ठगों की तलाश जारी है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal