Sunday , December 29 2024
दिलीप शंकर मौत, मलयालम अभिनेता निधन, तिरुवंतपुरम होटल हादसा, दिलीप शंकर सुसाइड, मलयालम सिनेमा खबरें, अम्मैरीयाथे फेम अभिनेता, दिलीप शंकर होटल में मृत, Malayalam actor Dileep Shankar dead, Dileep Shankar death news, Malayalam cinema latest news, Trivandrum hotel death, murder or suicide, दिलीप शंकर होटल में मृत पाए गए, मलयालम अभिनेता की मौत, तिरुवंतपुरम होटल हादसा, अम्मैरीयाथे फेम अभिनेता निधन, Malayalam actor found dead, hotel room death Malayalam actor, Dileep Shankar obituary, Malayalam TV serial star death, #दिलीपशंकर, #मलयालमसिनेमा, #अभिनेतामृत्यु, #होटलहादसा, #अम्मैरीयाथे, #MalayalamActor, #DileepShankar, #TrivandrumNews, #MalayalamCinema, #ActorDeath,
अभिनेता दिलीप शंकर का निधन

BREAKING : मलयालम अभिनेता दिलीप शंकर होटल के कमरे में मृत पाए गए

मलयालम फिल्म और टीवी जगत को एक बड़ा झटका लगा है। मशहूर अभिनेता दिलीप शंकर का निधन हो गया है। रविवार सुबह उनका शव तिरुवंतपुरम के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

दिलीप शंकर मलयालम टीवी और सिनेमा में एक जाना-माना नाम थे। उन्हें ‘अम्मैरीयाथे’ और ‘पंचगनी’ जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में उनके यादगार अभिनय के लिए सराहा गया। इसके अलावा, उनकी फिल्में ‘चप्पा कुरिशु’ और ‘नॉर्थ 24’ भी खूब पसंद की गईं।

पुलिस के अनुसार, होटल के कर्मचारियों ने सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा बंद देखकर उन्हें सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने किसी बाहरी चोट के निशान का जिक्र नहीं किया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक उनके आकस्मिक निधन से शोक में हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com