Wednesday , January 8 2025
महाकुंभ 2025, NSG कमांडो, सुरक्षा तैनाती, महाकुंभ सुरक्षा, CRPF, यूपी पुलिस, 40 करोड़ श्रद्धालु, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, श्रद्धालु सुरक्षा, महाकुंभ सुरक्षा योजना, Kumbh Mela 2025, NSG security, CRPF, Uttar Pradesh police, Kumbh Mela commandos, 40 crore devotees,महाकुंभ सुरक्षा, NSG कमांडो तैनाती, CRPF और यूपी पुलिस, महाकुंभ सुरक्षा योजना, Kumbh Mela security, NSG Kumbh Mela, CRPF deployment, Uttar Pradesh security forces, 2025 Kumbh Mela security, commandos at Kumbh,#KumbhMela2025 #NSG #SecurityForKumbhMela #KumbhMelaSecurity #CRPF #UPPolice #KumbhMela #KumbhMelaDevotees #NationalSecurityGuard #SecurityArrangement,
महाकुंभ में NSG कमांडो की तैनाती

NSG कमांडो ने महाकुंभ की सुरक्षा संभाली, 100 कमांडो पहले से तैनात

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आयोजन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम कदम उठाए गए हैं। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। इस आध्यात्मिक आयोजन में NSG के 200 कमांडो तैनात किए गए हैं, जिनमें से 100 कमांडो ने सुरक्षा मोर्चा पहले ही संभाल लिया है। बाकी बचे कमांडो भी जल्दी ही महाकुंभ की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे।

महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर एक मजबूत योजना बनाई गई है, जिसमें NSG के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी शामिल होंगे। इन सभी बलों का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटना है।

सुरक्षा के लिहाज से इस आयोजन को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, और इसकी तैयारी में सुरक्षा बलों ने पूरे जोश के साथ काम शुरू कर दिया है। 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है, और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com