Monday , December 2 2024
द साबरमती रिपोर्ट, संसद फिल्म स्क्रीनिंग, गोधरा कांड फिल्म, गुजरात दंगों पर आधारित फिल्म, विक्रांत मैसी साबरमती रिपोर्ट, पीएम मोदी गोधरा कांड, संसद विशेष स्क्रीनिंग, अमित शाह गुजरात दंगे, The Sabarmati Report, Parliament film screening, Godhra incident movie, Gujarat riots based film, Vikrant Massey The Sabarmati Report, PM Modi Godhra riots, Parliament special screening, Amit Shah Gujarat riots, --- साबरमती रिपोर्ट फिल्म, गुजरात दंगे 2002, गोधरा कांड फिल्म, संसद में फिल्म स्क्रीनिंग, Sabarmati Report movie, Gujarat riots 2002, Godhra incident
द साबरमती रिपोर्ट,फिल्म स्क्रीनिंग में जाते हुए प्रधानमंत्री

संसद में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग: पीएम मोदी और अमित शाह पहुंचे

नई दिल्ली। संसद में सोमवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य मंत्री व सांसद मौजूद रहे। विक्रांत मैसी अभिनीत यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है।

गोधरा कांड की उस भयावह घटना को दिखाती है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को जलाए जाने के बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। फिल्म में उन घटनाओं को भी शामिल किया गया है, जिनमें मोदी पर दंगे रोकने में असफल रहने के आरोप लगे थे। हालांकि बाद में अदालत ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।

फिल्म की स्क्रीनिंग में विक्रांत मैसी, जिन्होंने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है, भी उपस्थित रहे। साथ ही कई प्रमुख मंत्री, विपक्षी नेता और सांसदों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। संसद में आयोजित इस प्रकार की स्क्रीनिंग पहली बार नहीं है, लेकिन यह फिल्म अपने संवेदनशील विषय के कारण खास मानी जा रही है।

निर्माता ने कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का उद्देश्य 2002 की घटनाओं को निष्पक्ष रूप से दर्शाना है और दर्शकों को उन परिस्थितियों से रूबरू कराना है, जिन्होंने भारत के इतिहास में एक नया मोड़ दिया।

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद इसे लेकर संसद में विभिन्न प्रतिक्रियाएं आईं। सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने इसे “सच्चाई पर आधारित” बताया, जबकि विपक्ष ने इसे “प्रचार” करार दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com