“संसद में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित। पीएम मोदी, अमित शाह, और विक्रांत मैसी समेत कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया। फिल्म 2002 गोधरा कांड और गुजरात दंगों पर आधारित है।”
नई दिल्ली। संसद में सोमवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य मंत्री व सांसद मौजूद रहे। विक्रांत मैसी अभिनीत यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है।
फिल्म की पृष्ठभूमि:
गोधरा कांड की उस भयावह घटना को दिखाती है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को जलाए जाने के बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। फिल्म में उन घटनाओं को भी शामिल किया गया है, जिनमें मोदी पर दंगे रोकने में असफल रहने के आरोप लगे थे। हालांकि बाद में अदालत ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।
विशेष उपस्थिति:
फिल्म की स्क्रीनिंग में विक्रांत मैसी, जिन्होंने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है, भी उपस्थित रहे। साथ ही कई प्रमुख मंत्री, विपक्षी नेता और सांसदों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। संसद में आयोजित इस प्रकार की स्क्रीनिंग पहली बार नहीं है, लेकिन यह फिल्म अपने संवेदनशील विषय के कारण खास मानी जा रही है।
फिल्म का उद्देश्य:
निर्माता ने कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का उद्देश्य 2002 की घटनाओं को निष्पक्ष रूप से दर्शाना है और दर्शकों को उन परिस्थितियों से रूबरू कराना है, जिन्होंने भारत के इतिहास में एक नया मोड़ दिया।
प्रतिक्रियाएं:
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद इसे लेकर संसद में विभिन्न प्रतिक्रियाएं आईं। सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने इसे “सच्चाई पर आधारित” बताया, जबकि विपक्ष ने इसे “प्रचार” करार दिया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					