“बहराइच के वजीरगंज और रूपईडीहा के युवकों से खाड़ी देश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे गए। पीड़ितों ने पुलिस और जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। मामला दर्ज करने की अपील।”
बहराइच। बहराइच के वजीरगंज और रूपईडीहा के युवकों से खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे गए हैं। पीड़ितों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, वजीरगंज के कल्लू, वकील और अफरोज ने बिचौलियों के माध्यम से दुबई में नौकरी दिलवाने के लिए रुपये दिए थे, लेकिन एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी उन्हें न तो वीजा मिला और न ही नौकरी।

वजीरगंज निवासी अकरम और रूपईडीहा निवासी अच्छन उर्फ अकबर अली ने इन युवकों से वीजा के लिए 84 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की राशि ली थी। समय के साथ जब उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली, तो सभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और धन वापसी की मांग की। पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर केस दर्ज करने की भी अपील की है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ठगी के शिकार युवकों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे और भी सख्त कदम उठाएंगे।
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025: 26 नक्काशीदार मूर्तियां श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal