Thursday , January 9 2025
AMU धमकी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय खबर, बम धमाके की धमकी, ई-मेल धमकी AMU, रंगदारी AMU, सुरक्षा जांच अलीगढ़, सिविल लाइन थाना शिकायत, AMU प्रशासन,AMU bomb threat, Aligarh Muslim University news, AMU email threat, AMU extortion case, Aligarh police investigation, AMU security alert, AMU proctor threat,AMU ईमेल धमकी, बम धमाके की चेतावनी, रंगदारी मांग AMU, सुरक्षा जांच बम धमकी, अलीगढ़ धमकी खबर, विश्वविद्यालय सुरक्षा जांच, AMU प्रशासन शिकायत,AMU email bomb threat, extortion demand at AMU, Aligarh security alert, university bomb threat news, AMU police complaint, AMU threat investigation,
AMU को बम से उड़ाने की धमकी

BREAKING: AMU को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन अलर्ट

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। प्रॉक्टर की ई-मेल आईडी पर भेजे गए धमकी भरे संदेश में बम धमाके की चेतावनी दी गई है। साथ ही, धमकी देने वाले ने 2 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है।

ई-मेल के जरिए धमकी
AMU प्रशासन ने पुष्टि की है कि यह ई-मेल सीधे प्रॉक्टर कार्यालय को भेजा गया है। संदेश में धमकी देने वाले ने धमाके की योजना और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। ई-मेल मिलने के तुरंत बाद AMU प्रशासन ने मामले की जानकारी सिविल लाइन थाने को दी।


मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्निफर डॉग्स और बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने परिसर की छानबीन शुरू कर दी है।


पुलिस का कहना है कि यह धमकी साइबर अपराध से जुड़ी हो सकती है। ई-मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस ट्रैक किया जा रहा है। फिलहाल, विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस ने छात्रों और कर्मचारियों से सतर्क रहने की अपील की है।


AMU को पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन हर बार प्रशासन और पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है। इस बार की धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।



E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com