खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप से मिलेगी बुलंदशहर के उत्पादों को नई ऊंचाई
बुलंदशहर-खुर्जा महायोजना-31 के तहत खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप का उद्घाटन, ओडीओपी उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाएगा। जेवर एयरपोर्ट के पास महिलाओं और व्यापारियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ प्लॉट आरक्षित।
- मुख्य बिंदु:
- योगी सरकार का ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ विजन बुलंदशहर के लिए होगा महत्वपूर्ण
- जेवर एयरपोर्ट से 18 किमी की दूरी पर खुर्जा औद्योगिक टाउनशिप का लॉन्च
- महिलाओं और ओडीओपी उत्पाद से जुड़े व्यापारियों के लिए 10% प्लॉट आरक्षित
लखनऊ/बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश सरकार छोटे जिलों को भी विकास के साथ जोड़ते हुए बुलंदशहर और खुर्जा के औद्योगिक विस्तार पर जोर दे रही है। महायोजना-31 के तहत, बुलंदशहर के ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और उद्यमियों को एक नया अवसर देने के उद्देश्य से एक हाईटेक औद्योगिक टाउनशिप की स्थापना की गई है। यह टाउनशिप दिल्ली-अलीगढ़ जीटी रोड पर स्थित है, जो जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 18 किलोमीटर की दूरी पर है।
टाउनशिप की प्रमुख विशेषताएं:
आधुनिक सुविधाएं: 80 एकड़ क्षेत्र में फैले इस औद्योगिक टाउनशिप में उद्यमियों के लिए वेयरहाउस, वर्कशॉप, नर्सिंग होम, बोर्डिंग लॉज जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
रिज़र्वेशन और कीमतें: 10% प्लॉट महिला उद्यमियों और ओडीओपी उत्पाद से जुड़े व्यापारियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। औद्योगिक प्लॉट्स की कीमतें 20,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर और व्यावसायिक प्लॉट्स की कीमतें 40,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई हैं।
यह भी पढ़ें : देश को मिली पहली एयर एंबुलेंस, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
इस टाउनशिप की स्थापना से न केवल स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्रीय और राष्ट्रीय आर्थिक विकास में भी अहम योगदान देगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal