Wednesday , October 30 2024
कब्र से शव निकालने आए तांत्रिक को लोगों ने पकड़ा

कछार: कब्र खोदकर लाश निकालते हुए तांत्रिक को लोगों ने पकड़ा

कछार। कछार जिले के उत्तर कृष्णापुर में कब्र से शव निकालने पहुंचे एक पाखंडी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार की रात कछार जिले के उत्तर कृष्णापुर में एक पाखंडी कछार के कब्रिस्तान से शव लेने आया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तांत्रिक की पहचान कछार के शिलडूबी निवासी अजीब उद्दीन के रूप में हुई है।

एक स्थानीय व्यक्ति फखरुद्दीन की 29 दिन पहले मौत हो गई थी। फखरुद्दीन के शव को स्थानीय कब्रिस्तान में दफनाया गया था। बीती रात, कब्रिस्तान के सामने से गुजरते समय मृत फखरुद्दीन के बेटे ने देखा कि दो लोग उसके पिता की कब्र को खोदने और शव को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। घटना को देखकर युवक ने शोर मचाना शुरू किया तो स्थानीय लोग वहां पहुंच गए।

इस बीच कब्र खोदने वाले दो लोगों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

पकड़े गये व्यक्ति से जब स्थानीय लोगों ने पूछताछ की तो उसने कहा कि वह तंत्र मंत्र के लिए कब्र से शव लेने आए था। गिरफ्तार तांत्रिक की पहचान सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर गुस्साई भीड़ के एक समूह ने कथित तांत्रिक की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। घटना के सिलसिले में सिलचर के रंगीरखारी पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक साल पहले उसी कब्रिस्तान से एक महिला के शव निकालकर उसका सिर काट लिया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com