अयोध्या: छावनी परिषद का कर्मचारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार छावनी परिषद के एक कर्मचारी विजय कुमार को सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह घटना मंगलवार शाम को छावनी परिषद कार्यालय में हुई, जहां विजय कुमार ने शिवम नामक व्यक्ति से रिश्वत की यह राशि ली।
Read It ALso :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
मैनपुरी निवासी शिवम ने अयोध्या छावनी परिषद से नीलामी के जरिए 1,37,500 रुपये मूल्य की लकड़ी खरीदी थी। इस खरीद के लिए आवश्यक अनुमति पत्र जारी करने के लिए विजय कुमार ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिवम ने इस संदर्भ में सोमवार को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत की।
सीबीआई ने जांच में शिकायत की सत्यता पाई और विजय कुमार को ट्रैप करने के लिए मंगलवार को अयोध्या भेजा। जैसे ही विजय कुमार ने शिवम से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली, सीबीआई के अधिकारियों ने उसे दबोच लिया।
विजय कुमार को बुधवार को लखनऊ में अदालत के सामने पेश किया जाएगा। सीबीआई की टीम उससे छावनी परिषद में पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि विजय कुमार ने किसी वरिष्ठ अधिकारी के इशारे पर रिश्वत की मांग की थी।
पिछले माह सीबीआई ने अयोध्या के छावनी परिषद कार्यालय में टेंडरों में हेराफेरी की शिकायत मिलने पर दो दिन तक छानबीन की थी। इसके बावजूद, छावनी परिषद के कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
यह घटना न केवल भ्रष्टाचार की गंभीरता को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सक्रियता के बावजूद, कुछ कर्मचारी अपने कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं।