कप्तानगंज (कुशीनगर) में प्रशासनिक बदलाव के तहत आज नए एसडीएम अनिल कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया। इससे पहले एसडीएम परितोष मिश्रा का स्थानांतरण अन्य जनपद के लिए हो चुका था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने अनिल कुमार को इस पद पर नियुक्त किया। अनिल कुमार ने तहसील कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की दिशा में अपने मातहतों से अपेक्षाएं जताईं।
पदभार ग्रहण करते हुए अनिल कुमार का स्वागत तहसीलदार (न्यायिक) चंदन शर्मा और नायब तहसीलदार एकता तिवारी ने किया। स्वागत के दौरान परंपरागत रूप से उन्हें पौधे भेंट किए गए। इसके बाद एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ बैठक की और क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता यह होगी कि यहां के लोगों को न्याय मिले, पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।”
Read it also : बैठक हुई पूरी, पर आंखें अब भी बँधी हैं बांदा पर
एसडीएम अनिल कुमार की तैनाती से पहले वे पडरौना में न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थे। कप्तानगंज में उनके आने से प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है। एसडीएम के साथ राजस्व टीम के प्रमुख सदस्य भी बैठक में मौजूद थे, जिनमें कनगो और लेखपाल जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
इस मौके पर तहसील क्षेत्र के समस्त राजस्व टीम के सदस्य जैसे मार्कण्डेय गुप्ता, सुरेंद्र प्रजापति, आशुतोष कुमार और भरत कुमार भी मौजूद रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link