लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. सुदीप कुमार का निधन हो गया। उन्होंने हजारों लोगों के दिलों को मजबूत किया और उनके जीवन को बेहतर बनाया। प्रो. सुदीप 1989 में किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के एमबीबीएस छात्र रहे, और 1997 में यहीं से एमडी के बाद 2000 में डीएम इन कार्डियोलॉजी किया।
उन्होंने 2004 में संकाय सदस्य के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उनके पास 225 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र थे और वे मरीजों के दिल की बीमारियों के इलाज में अत्यंत सक्रिय थे। प्रो. विकास अग्रवाल और प्रो. नारायन प्रसाद जैसे सहकर्मियों ने उनकी साइकिलिंग के शौक का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने लद्दाख के खारदूंगला की 620 किमी की दूरी साइकिल से तय की।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने यूपी में मांगी इतनी सीटें…
एक कर्मचारी ने बताया कि उनकी मां की जिंदगी का विस्तार प्रो. सुदीप की देखभाल का परिणाम था। प्रो. सुदीप की पत्नी, नीमा पंत, संस्थान में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी हैं। उनका अंतिम संस्कार भैसा कुंड में किया गया, जहां संस्थान और समाज के लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।