लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने दवाओं की गुणवत्ता को लेकर आई रिपोर्ट को गंभीर और लोगों का भरोसा तोड़ने वाला बताया।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में मुनाफाखोरी और मिलावटखोरी अपने चरम पर है, जिसका प्रतिकूल असर जनता के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दवाएं महंगी हो रही हैं, लेकिन उनकी गुणवत्ता बेहद घटिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर वह कौन लोग हैं जो गरीबों के जीवन के साथ खेल रहे हैं।
उन्होंने मांग की कि भाजपा सरकार को जवाब देना चाहिए कि जब क्वालिटी टेस्ट में दवाएं फेल हो रही हैं, तो मरीज कैसे ठीक होंगे। अखिलेश ने कहा कि जब तक भाजपा दवा कंपनियों से चंदा बटोरती रहेगी, तब तक कम गुणवत्ता वाली दवाओं का कारोबार जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: दिलों को मजबूत करने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ की मौत
अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बर्बाद हो चुकी हैं। अस्पतालों में मरीजों की मदद के बजाय मारपीट की खबरें आ रही हैं। उन्होंने प्रदेश में डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के तेजी से फैलने की बात करते हुए सरकार की लापरवाही की आलोचना की।
उन्होंने चेतावनी दी कि देखने वाली बात होगी कि दवाओं की गुणवत्ता को लेकर आई रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई होती है या मामला चंदे के माध्यम से रफादफा कर दिया जाएगा। इस प्रकार, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के प्रति तीखा हमला बोला है और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने की मांग की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal