नई दिल्ली। टैस्ट कैप्टन विराट कोहली ने विशाखापट्टनम की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी टैस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
कोहली ने फिलहाल 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
इनसे आगे अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, इंगलैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं।
बता दें कि कोहली ने इंगलैंड के खिलाफ सोमवार को खत्म हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रनों की पारी खेली थी। इसी सीरीज के दूसरे टैस्ट में कोहली को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
टी-20 और वनडे क्रिकेट की बात करें तो बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली नंबर-1 है। टैस्ट रैंकिंग में कोहली कभी टॉप-10 से ऊपर नहीं पहुंचे पाए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal