वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार रात मिष्ठान के काउंटर को लेकर गुंडई और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस मामले में वाराणसी के महादेव लालपेड़ा के संचालक अंकित सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Read it Also:- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
मंदिर प्रशासन की शिकायत पर चौक थाने में शनिवार को यह मामला दर्ज किया गया। c, अनुबंध समाप्त होने के बावजूद, महादेव लालपेड़ा के संचालक और उनके साथियों ने जबरदस्ती चौक क्षेत्र में काउंटर लगाकर लालपेड़ा की बिक्री शुरू की। मंदिर प्रशासन ने बताया कि अनुबंध 21 अगस्त को समाप्त हो गया था और संचालक को 31 अगस्त तक स्टॉल हटाने का निर्देश दिया गया था।
हालांकि, आरोप है कि अंकित सिंह और अन्य ने बिना किसी अनुमति के 18 अक्टूबर की रात लगभग 8:15 बजे काउंटर लगाने की कोशिश की। मंदिर परिसर में जब पुलिस और हेल्पडेक्स के कर्मचारियों ने उन्हें रोका, तब भी वे नहीं माने।
मंदिर प्रशासन ने इस गुंडई को गंभीरता से लेते हुए सात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 132 और 324(2) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। चौक पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना मंदिर प्रशासन की सख्ती के बावजूद हुई गुंडई की एक गंभीर मिसाल पेश करती है, जिससे मंदिर की सुरक्षा और अनुशासन पर प्रश्न उठ रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal