मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में तीन युवतियों के साथ छेड़खानी और प्रशिक्षण केंद्र संचालिका और उसके पति द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले शुक्रवार को थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि रौंडा निवासी हिना अपने घर में सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण केंद्र चलाती है। यहां पर युवती और उसकी सहेलियां सिलाई सीखने जाती हैं। प्रशिक्षण के दौरान हिना का पति मुस्तफा भी आता है और वह तीनों युवतियों से छेड़खानी करता है। आरोप उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता है।
पीड़िताओं ने बताया कि बीती 14 जून की सुबह करीब 10 बजे हिना ने उन्हें सेंटर में बंद कर दिया और बाहर चली गई। इस दौरान आरोपित मुस्तफा ने उनके साथ छेड़खानी की और वीडियो बना लिया। 16 जून की दोपहर करीब 12 बजे हिना ने पीड़िताओं को पकौड़ी लाकर दी और और खाने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस दौरान मुस्लिम धर्म अपनाने का भी दबाव बनाया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हाईवे कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर शुक्रवार काे आरोपित हिना और उसके पति मुस्तफा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई हाेगी।