Friday , January 10 2025

‘कैश माफिया’ स्टिंग पर राहुल ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

raनई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक चैनल के स्टिंग के बाद बैकफुट पर हैं।

चैनल के कैश माफ़िया स्टिंग में कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीकी कमीशन लेकर कालेधन को सफेद करने में मदद की पेशकश करते दिख रहे हैं।

जब राहुल गांधी से इस स्टिंग पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस स्टिंग में कांग्रेस के अलावा एनसीपी, बीएसपी और जदयू के नेता इस गोरखधंधे में जुटे पाए गए। वहीं बसपा ने इस स्टिंग में कमीशन लेकर नोट बदलते रंगे हाथों पकड़े गए बसपा नेता वीरेंद्र जाटव को पार्टी से बाहर कर दिया है।

 कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा, ‘हम इस मामले की जांच करेंगे और कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।इस स्टिंग में दिख रहा है कि अंडर कवर रिपोर्टर जब कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीकी के पास पहुंचे तो उन्होंने एक एनजीओ से मिलवाने की बात कही जिसके जरिए अवैध पैसे को बदलवाया जा सकता है।

रिपोर्टर्स ने एक करोड़ रुपये की काल्पनिक रकम को ब्लैक मार्केट के जरिये बदलवाने को कहा तो दिल्ली अल्पसंख्यक वित्त निगम के पूर्व निदेशक सिद्दीकी कुछ दूसरे रास्ते आजमाने के लिए भी तैयार दिखे।

सिद्दीकी ने अंडर कवर रिपोर्टर्स से कहा, ‘ठीक है, मैं दूसरे रास्ते भी देखूंगा, लेकिन उनके बारे में अभी मैं पूरी तरह आश्वस्त नहीं। वह व्यक्ति कह रहा था कि उसके पास नोट हैं (नए नोट) और उससे संपर्क किया जा सकता है। अगर ऐसा हो सकता है तो आपको फायदा होगा।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com