Wednesday , January 8 2025

सीसीएल कर्मी का अपहरण, फिरौती मांगी 20 लाख

kidबिहार। हजारीबाग के चरही थानाक्षेत्र के इन्द्रा पंचायत से एक व्यक्ति को अगवा कर लिया। यह घटना रविवार देर रात का है।अगवा व्यक्ति तापिन नॉर्थ में डम्फर ऑपरेटर के पद पर काम करता था।

अपहृत कइला गंझू सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के तापिन नॉर्थ में डम्फर ऑपरेटर के पद पर काम करता था। अपहृत की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि रविवार रात 12 बजे तीन लोग कइला गंझू के पास पहुंचे थे।

उन्होंने किसी आदमी से मिलाने की बात कह कर कइला गंझू को नंगे पांव ही घर से बाहर लेकर आए थे। इसके बाद उसका अपहरण कर लिया। अब अपराधी फोन पर 20 लाख फिरौती की मांग कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com