सीजफायर उल्लंघन पर मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का ऑपरेशन ‘सिंदूर’ जारी रहेगा। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि भारत को किसी भी प्रकार की मध्यस्थता स्वीकार नहीं है और पाकिस्तान को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) लौटाना ही होगा।

शनिवार शाम 6:30 बजे थल सेना, वायुसेना और नौसेना के प्रवक्ता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब सीमा पार से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और सीमा पर तनाव चरम पर है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम नहीं चाहते कि कोई भी देश हमारे और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की कोशिश करे। हमारी स्थिति कश्मीर को लेकर बेहद स्पष्ट है। पाकिस्तान को आतंकियों को भारत को सौंपने की दिशा में बातचीत करनी चाहिए।”
REad It Also:- बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल: थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निलंबित
उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत की सेनाएं पूरी तरह सतर्क हैं और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी जाएगी। PoK को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसे लौटाना पाकिस्तान की ज़िम्मेदारी है।

गौरतलब है कि हाल ही में सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई भी जारी है। अब तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि भारत हर मोर्चे पर तैयार है।