मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को वर्तमान वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 641।80 करोड रपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इसके पीछे अहम वजह फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान बढाना है।
पिछले साल इसी अवधि में उसे 112।80 करोड रपये का शुद्ध लाभ हुआ था।बैंक ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय घटकर 6965।40 करोड रपये रही जो पिछले साल इसी अवधि में 7104।10 करोड रपये थी।
आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां :एनपीए: उसके सकल रिण का 13।7 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकडा 6।56 प्रतिशत था। बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध रिण का 8।17 प्रतिशत रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 3।83 प्रतिशत था।
बैंक ने इस अवधि के लिए फंसे हुए कर्ज का प्रावधान बढाकर 1661।21 करोड रपये कर दिया जो पिछले साल इस दौरान 654।44 करोड रपये था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal