फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा स्थित ककरईया मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में अपने ही भतीजों ने सगे चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के अनुसार, लवकुश (48) जो कि खेती-किसानी करते थे, देर रात अपने घर पर आराम कर रहे थे। उसी दौरान उनके भतीजे मदन और शेरा शराब के नशे में आपस में विवाद कर रहे थे।
Read It Also :- बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल: थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निलंबित
शोरगुल सुनकर लवकुश घर से बाहर निकले और दोनों के बीच में पड़कर विवाद शांत करने की कोशिश की। लेकिन नशे में धुत दोनों ने क्रूरता से लवकुश पर पास में पड़ी ईंट से सिर में हमला कर दिया। इस हमले में लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपियों की पहचान मदन और शेरा के रूप में हुई है, जो अब पुलिस हिरासत में हैं। गाजीपुर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही मामले की जांच पूरी की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal