Wednesday , May 14 2025
.
.

लखनऊ में बड़े मंगल पर 5वें विशाल भंडारे में उमड़ा भक्तों का सैलाब

लखनऊ में ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर आयोजित हुए 5वें विशाल भंडारे में हनुमान भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। यह भंडारा मातृभूमि सेवा मिशन के लखनऊ इकाई द्वारा पकरी चौराहा, आशियाना सेक्टर आई 1313 स्थित आयोजित किया गया। इस भंडारे का आयोजन धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र (हरियाणा) की सेवा संस्थान मातृभूमि-सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. श्री प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में हुआ, और इसका संयोजन विजय त्रिपाठी ने किया।

.

विशाल भंडारे में हनुमान भक्तों ने प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी और मीठी बूंदी का स्वाद लिया। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने आकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की और अपने भक्तिभाव का प्रदर्शन किया। भंडारा सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और देर शाम तक चलता रहा।

इस भंडारे में विशेष सहयोगी भक्तों के रूप में न्यायाधीश डॉ. आकांक्षा पाठक, आशुतोष कटियार, हिमाद्री कटियार, गौरव, अमन और कृष्ण मुरारी का योगदान रहा। वहीं, भक्त संदीप सिंह राठौर, पुनीत शुक्ला और जीशान ने भी अपनी श्रद्धा के अनुसार भंडारे में सहयोग किया। अमेरिका से भारत आए हनुमान भक्त रमेश चंद्र यादव ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया और अपनी आस्था का प्रदर्शन किया।

पंडित शीतला प्रसाद त्रिपाठी और उनके परिवार ने इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। पंडित त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2019 से इस भंडारे की शुरुआत की गई थी, और तब से हर साल इस आयोजन का हिस्सा बनते हैं।

मातृभूमि सेवा मिशन के अन्य प्रमुख सदस्य जैसे रायबरेली इकाई के संयोजक प्रदीप पांडेय, जिलाध्यक्ष योगाचार्य बृजमोहन, और मंडल अध्यक्ष भगवत प्रताप सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com