Sunday , January 5 2025

आगरा में BJP की परिवर्तन रैली , मोदी करेंगे आवासीय योजना का शुभारंभ

ami-modi-jjjjjआगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस रैली के साथ आगरा में एक बड़ी आवासीय योजना का शुभारंभ भी करेंगे। इस योजना के तहत अगले तीन सालों में 1 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी के लिए मकान’के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने यूपी समेत पूरे देश में इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पुनर्गठित करने को मंजूरी दी है।

तोमर के मुताबिक, इस योजना के तहत 2016-17 से लेकर 2018-19 तक तीन सालों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है।इस योजना में मैदानी क्षेत्र में 1।20 लाख और पर्वतीय क्षेत्रों में 1।30 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

पीएम मोदी की आगरा में नवंबर, 2013 के बाद पहली जनसभा होने जा रही है।  प्रधानमंत्री की रैली में दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। माना जा रहा है कि मोदी आगरा की धरती से एक बार फिर नोटबंदी समेत अन्य मसलों पर विपक्ष को जवाब तो पूरे देश को संबोधित करेंगे।

बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कोठी मीना बाजार मैदान में होने वाली रैली को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की रैली से अधिक सफल बनाने के प्रयास में जुटे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com