सहारनपुर। यूपी सपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज कहा कि मुझे मुख्यमंत्री पद का लोभ नहीं है। अगर मुख्यमंत्री बनना होता, तो 2003 में बन जाता। मुझे मंत्री पद से हटवाने में अंदर के लोगों का हाथ। उन्होंने कहा कि मैं नेताजी के साथ रहूंगा और प्रदेश का काम करूंगा।
उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से ज्यादा प्रदेश के दौरे किये हैं। उन्होंने कहा कि मैं अब अखिलेश के कैबिनेट में नहीं हूं इसलिए मुझे उससे मिलने नहीं जाना पड़ेगा। गौरतलब है कि सपा संकट का कारण अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच का विवाद है।
शिवपाल ने सपा की बैठक में अखिलेश पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने कहा था कि वे अलग पार्टी बनायेंगे। शिवपाल यह बात कसम खाकर बोलने के लिए तैयार थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal