Sunday , November 24 2024
पीड़ित बच्चे

तालिबानी सजा का शिकार हुए बच्चे: पांच किलो गेहूं चोरी का आरोप

सिर मुंडा कर कालिख से लिखा चोर फिर मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया

पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया केस, 3 को भेजा जेल

बहराइच। यूपी के बहराइच में पांच किलोग्राम गेहूं चोरी के आरोप में तीन बच्चों को तालिबानी सजा दी गई। पहले उन्हें बेरहमी से पीटा गया फिर तीनों का सिर मुंडवाया गया और सिर पर चोर लिखकर पूरे गांव में घुमाया गया। पीड़ित पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताजपुर टेडिया गांव की घटना है। पीड़ित बच्चों में अमन (15), अनूप (14) और रोहित (11) शामिल हैं। आरोप है कि नाजिम नामक व्यक्ति, जो गांव के बाहर मुर्गी फार्म का संचालन करता है, अपने बेटे और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चों को जबरदस्ती उनके घर से उठाकर ले गया। वहां उन्हें काफी मारा पीटा गया और उनके गले को दबाकर मारने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर लाओस रवाना


इसके बाद आरोपियों ने बच्चों के सिर के बाल मुंडवाकर सिर पर चोर लिख दिया और उनके चेहरों पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया। घटना का वीडियो भी बनाया गया, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। बच्चों का कहना है कि मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने भी धमकाया, इसके बाद घटना से परेशान और खौफजदा बच्चों ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परेशान परिवार वाले थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने बच्चों के साथ बर्बरता करने वाली पोल्ट्री फार्म मालिक समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि बच्चों के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है, पुलिस ने मामले की जांच के बाद चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com