सिद्धार्थनगर: जेल में गांजा बिक्री के गंभीर आरोपों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए डिप्टी जेलर समेत चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिला जज और जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद इस मामले का खुलासा हुआ, जब एक कैदी ने जेल में गांजा बिक्री की शिकायत की थी।
सूत्रों के अनुसार, निलंबित किए गए अधिकारियों में डिप्टी जेलर त्रिलोकी नाथ, हेड वार्डन फूलचंद्र यादव, और दो जेल वार्डन—उमेश कुमार और सौरभ—शामिल हैं। कैदी ने आरोप लगाया था कि डिप्टी जेलर त्रिलोकी नाथ जेल के भीतर गांजा बिकवाने में सीधे तौर पर शामिल थे।
जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और चारों को निलंबित कर दिया। मामले की गहन जांच जारी है, और प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।