Thursday , February 20 2025
क्रिसमस सेलिब्रेशन, लखनऊ क्रिसमस, कैथेड्रल चर्च, यीशु मसीह की झांकी, सांता क्लॉज सेल्फी, लखनऊ चर्च प्रार्थना, Christmas Celebration, Lucknow Christmas, Cathedral Church Lucknow, Jesus Christ Tableau, Santa Claus Selfie, Lucknow Church Prayer, क्रिसमस चर्च सेल्फी, लखनऊ मॉल सजावट, यीशु की प्रार्थना, चर्च की भीड़, सांता की तस्वीरें, Christmas Church Selfie, Lucknow Mall Decoration, Jesus Prayer, Church Crowd, Santa Pictures, #ChristmasCelebration #LucknowChristmas #CathedralChurch #JesusChrist #SantaClaus #Christmas2024 #LucknowNews
हजरतगंज के कैथेड्रिल चर्च पर लोगों की भारी भीड़ पहुंची

LIVE: लखनऊ में क्रिसमस की धूम: कैथेड्रल चर्च में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

  • दोस्तों संग क्रिसमस सेल्फी: चर्च पहुंचे युवाओं ने क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ली।
  • मोमबत्ती लेकर प्रार्थना: श्रद्धालु यीशु मसीह से आशीर्वाद लेने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
  • चर्च में बढ़ी भीड़: दोपहर से ही चर्च परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है।
  • बिना चेक किसी को अंदर इंट्री नहीं दी जा रही।
  • हजरतगंज के कैथेड्रिल चर्च पर लोगों की भारी भीड़ पहुंची
  • ईसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा पर्व है क्रिसमस
  • प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन प्रेम-सद्भाव से मनाया गया
  • भारी भीड़ के चलते सड़कों पर लगा लंबा जाम
  • कैथेड्रल चर्च में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
  • क्रिसमस सेलिब्रेट करने पहुंच रहे हैं लोग।
  • चर्च में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम।
  • मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया।
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद

लखनऊ। क्रिसमस की उमंग और उल्लास राजधानी लखनऊ में पूरे जोश से नजर आ रहा है। शहर के चर्च, मॉल, रेस्टोरेंट और होटलों में खास सजावट और जश्न की तैयारियां की गई हैं।

हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में 24 दिसंबर की मध्यरात्रि से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। चर्च को खूबसूरती से सजाया गया है, जहां यीशु मसीह और उनके परिवार की झांकी बेहद आकर्षक है। दीवारों पर “Merry Christmas” के पोस्टर्स लगाए गए हैं, और जगह-जगह सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं।

चर्च में आए श्रद्धालु मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना कर रहे हैं। खासकर बच्चों और महिलाओं में उत्साह देखने लायक है। यहां सांता क्लॉज के साथ तस्वीरें खिंचवाने का भी अलग ही क्रेज है।

लखनऊ के प्रमुख मॉल और होटलों में भी क्रिसमस के विशेष आयोजन हो रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइव म्यूजिक और डांस परफॉर्मेंस इस त्योहार को और खास बना रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com