Wednesday , February 19 2025
स्विगी महिला डिलीवरी पार्टनर्स, स्विगी और NSE समझौता, 2030 तक 1 लाख महिलाएं, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, महिला रोजगार अभियान, महिला सशक्तिकरण, डिलीवरी जॉब्स, Swiggy women delivery partners, Swiggy and NSE agreement, 1 lakh women by 2030, financial literacy program, women employment drive, women empowerment, delivery jobs, महिला डिलीवरी पार्टनर की तस्वीर, स्विगी रोजगार कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण अभियान, डिलीवरी के लिए महिलाएं, NSE समझौते की तस्वीर, Image of women delivery partner, Swiggy employment initiative, women empowerment drive, women in delivery services, NSE agreement photo, #स्विगी #महिला_सशक्तिकरण #वित्तीय_साक्षरता #डिलीवरी_जॉब्स #WomenEmpowerment #SwiggyPartners #EmploymentForWomen #FinancialLiteracy
स्विगी 2030 तक 1 लाख महिला डिलीवरी पार्टनर्स जोड़ने का लक्ष्य

स्विगी की बड़ी पहल: 2030 तक 1 लाख महिला डिलीवरी पार्टनर्स जोड़ने का लक्ष्य

नई दिल्ली। फूड डिलीवरी क्षेत्र में अग्रणी कंपनी स्विगी ने 2030 तक 1 लाख महिला डिलीवरी पार्टनर्स को जोड़ने का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है। इस पहल के तहत, कंपनी महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता प्रदान करने पर जोर दे रही है।

इसके लिए स्विगी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ एक समझौता किया है। यह समझौता महिला डिलीवरी पार्टनर्स को वित्तीय शिक्षा देने और उनके आर्थिक कल्याण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। कंपनी का मानना है कि इस पहल से न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी, बल्कि डिलीवरी सेवाओं के क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव आएगा।

स्विगी ने अपने बयान में कहा कि वह महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल में महिलाओं को डिलीवरी के साथ-साथ डिजिटल वित्तीय टूल्स और संसाधनों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com