Wednesday , November 13 2024
लखीमपुर खीरी CLDF निर्माण, घटिया निर्माण केस, कस्तूरबा गांधी विद्यालय निर्माण, 4 करोड़ निर्माण फर्जीवाड़ा, CM हेल्पलाइन शिकायत लखीमपुर, लखीमपुर खीरी CLDF केस, घटिया निर्माण CLDF लखीमपुर, कस्तूरबा गांधी स्कूल फर्जीवाड़ा, लखीमपुर में 4 करोड़ का फर्जीवाड़ा, लखीमपुर स्कूल निर्माण विवाद Lakhimpur Kheri CLDF Construction, poor construction case, Kasturba Gandhi Vidyalaya Construction, 4 crore construction fraud, CM Helpline Complaint Lakhimpur, Lakhimpur Kheri CLDF Case, Poor construction CLDF Lakhimpur, kasturba gandhi school fraud, Fraud of Rs 4 crore in Lakhimpur, Lakhimpur school construction dispute,
लखीमपुर खीरी CLDF केस

लखीमपुर खीरी में CLDF की घोटालेबाजी का पर्दाफाश, घटिया निर्माण पर केस

“लखीमपुर खीरी में CLDF के घटिया निर्माण को लेकर मामला दर्ज। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के उच्चीकरण के लिए 4 करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया। AE अनुभव और JE बृज किशोर पर केस दर्ज।”

लखीमपुर खीरी | लखीमपुर खीरी जिले में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के उच्चीकरण के कार्य में घटिया निर्माण को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। CLDF द्वारा करवाए जा रहे इस निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद जिला अधिकारी ने मामले की जांच की और पाया कि निर्माण कार्य में फर्जीवाड़ा किया गया है। शिकायत में कट-पेस्ट फोटो से निर्माण कार्य को सत्यापित किया गया था, जिसे डीएम ने पकड़ लिया।

जांच के बाद, पसगवां थाने में CLDF के सहायक अभियंता (AE) अनुभव और कनिष्ठ अभियंता (JE) बृज किशोर के खिलाफ घटिया निर्माण कराने के मामले में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।

इस मामले ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है, और अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है।

देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।

रिपोर्ट: मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com