“लखीमपुर खीरी में CLDF के घटिया निर्माण को लेकर मामला दर्ज। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के उच्चीकरण के लिए 4 करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया। AE अनुभव और JE बृज किशोर पर केस दर्ज।”
लखीमपुर खीरी | लखीमपुर खीरी जिले में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के उच्चीकरण के कार्य में घटिया निर्माण को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। CLDF द्वारा करवाए जा रहे इस निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद जिला अधिकारी ने मामले की जांच की और पाया कि निर्माण कार्य में फर्जीवाड़ा किया गया है। शिकायत में कट-पेस्ट फोटो से निर्माण कार्य को सत्यापित किया गया था, जिसे डीएम ने पकड़ लिया।
जांच के बाद, पसगवां थाने में CLDF के सहायक अभियंता (AE) अनुभव और कनिष्ठ अभियंता (JE) बृज किशोर के खिलाफ घटिया निर्माण कराने के मामले में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।
इस मामले ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है, और अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।
रिपोर्ट: मनोज शुक्ल