शाहाबाद, हरदोई: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन से पहले पालिका प्रशासन ने आखिरकार कुम्भकर्णी नींद से जागकर कार्रवाई शुरू कर दी। रविवार को ईओ नगर पालिका रामरतन अम्बेश आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए सड़कों पर गाड़ियों के साथ दौड़ते नजर आए।
Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
हाईवे से लेकर छोटे मार्गों तक, ईओ की टीम ने मवेशियों की धरपकड़ के लिए तेजी दिखाई। डिप्टी सीएम का कार्यक्रम सोमवार को कस्बे की बड़ी फील्ड में होने वाला है, जिसके चलते प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की तैयारियों में ईओ की तत्परता साफ दिखाई दे रही है।
गौशालाओं की पोल न खुलने के लिए ये कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे कार्यक्रम के दौरान कोई व्यवधान न आए।