Sunday , November 24 2024
बीजेपी नेता गोरखनाथ पहुंचे हाई कोर्ट

मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ, बीजेपी नेता गोरखनाथ पहुंचे हाई कोर्ट

2022 में मिल्कीपुर से विधायक चुने गए सपा नेता अवधेश प्रसाद के खिलाफ दायर की गई याचिका को वापस लेने के लिए बीजेपी नेता गोरखनाथ अपने वकील रुद्र विक्रम सिंह के साथ हाई कोर्ट पहुंचे।

याचिका को वापस लेने से मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता खुल जाएगा। यह कदम राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिससे सपा और बीजेपी के बीच चुनावी माहौल और भी गरमाने की संभावना है।

बीजेपी नेता गोरखनाथ ने कहा कि यह निर्णय चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए लिया गया है। अब सभी नजरें मिल्कीपुर उपचुनाव पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें : गठबंधन की सीटों पर सपा-कांग्रेस में नहीं बन रही बात

दरअसल हाईकोर्ट में याचिका वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग उपचुनाव की तारीख तय करेगा। जिसके बाद मिल्कीपुर उपचुनाव इस क्षेत्र की राजनीति में एक बड़ा मोड़ देखने को मिल सकता है, वहीं बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियां पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी उपचुनावी लड़ाई किस दिशा में जाती है और कौन सा दल मिल्कीपुर की जनता का समर्थन हासिल कर सकेगा। मिल्कीपुर में आगामी चुनावी माहौल इस समय रफ्तार पर हो गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com