Friday , September 20 2024
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राईजिंग राजस्थान सम्मेलन के लिए सीएम ने तैनात किए 23 आईएएस

जयपुर। भजनलाल सरकार ने राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए 23 आईएएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। ये विदेशी निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे। हर देश के हिसाब से 23 आईएएस अधिकारी लगाए गए हैं। कार्मिक विभाग ने आईएएस अधिकारियों की सूची जारी की है।

सूची के अनुसार यूएई में सिद्धार्थ सिहाग, यूके में रोहित गुप्ता, अमेरिका में अजिताभ शर्मा, जर्मनी में आरती डोगरा, दक्षिण अफ्रीका में रवि कुमार सुरपुर, रूस में दिनेश कुमार, फ्रांस में प्रकाश राजपुरोहित, बेल्जियम में आशुतोष पेडनेकर को कॉर्डिनेटिंग अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह ब्राजील में नकाते शिवप्रसाद, ऑस्ट्रेलिया में रवि जैन, नीदरलैंड में कृष्ण कुणाल, स्विट्जरलैंड में संदेश नायक, कतर में डॉ. जोगाराम, स्पेन में राजन विशाल, इटली में डॉ. केके पाठक, फिनलैंड में अर्चना सिंह, सऊदी अरब में नवीन जैन, इजरायल में टी रविकांत, डेनमार्क में आरूषी मलिक, जापान में आनंदी, हांगकांग में राजेश कुमार यादव, दक्षिण कोरिया में वैभव गालरिया और सिंगापुर में गायत्री राठौड़ को कॉर्डिनेटिंग अधिकारी लगाया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छह दिवसीय दक्षिण कोरिया और जापान दौरे के लिए रविवार को रवाना हुए है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने विदेश दौरे पर सोमवार को सियोल में रोड शो किया। दक्षिण कोरिया के बाद वे 10 सितंबर को वह जापान रवाना होंगे। उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पॉस्को इंटरनेशनल, डाइकिन, हिताची, बेल्टेक्नो, सैमसंग हेल्थकेयर, हनवा सॉल्यूशन जैसी कई जापानी और कोरियाई फर्मों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा. दक्षिण कोरिया और जापान के इस दौरे में मुख्यमंत्री इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टील, ऑटोमोटिव, अक्षय ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, भारी उद्योग और शिक्षा क्षेत्र के कई कंपनियों के अधिकारियों से मिलकर उन्हें राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल अपनी जापान यात्रा के दौरान प्रवासी राजस्थानियों के एक समूह से भी मिलेगा और सामुदायिक कार्यक्रमों में भी भाग लेगा। जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज और दक्षिण कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार विशेष रात्रिभोज का आयोजन भी करेंगे। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारी के सिलसिले में राज्य सरकार देश और दुनिया के कई शहरों में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित करने जा रही है। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल नाै से ग्यारह को राजधानी जयपुर में होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com