Tuesday , September 24 2024
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ

सीएम ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों संग की बैठक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के साथ एक विशेष बैठक में ओबीसी वर्ग के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज की आधार शक्ति है और हर क्षेत्र में इसका योगदान महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि पिछले 7 वर्षों में सरकार ने ओबीसी समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए कई प्रयास किए हैं। उन्होंने ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाओं को ओबीसी समाज के हित में बताया। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि वर्तमान सरकार में ओबीसी वर्ग को लाभार्थीपरक योजनाओं और आरक्षण का पूरा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने आयोग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपदीय प्रवास के दौरान समाज के लोगों से संवाद करें और उनकी आशाओं और अपेक्षाओं से सरकार को अवगत कराएं। यदि किसी व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, तो आयोग द्वारा संस्तुति की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: आशीष का तूफानी शतक, केजीएमयू ने सुपर किंग्स को हराया

बैठक में मुख्यमंत्री ने आयोग की गतिविधियों को और अधिक जनोपयोगी बनाने पर जोर दिया और कहा कि ओबीसी समाज के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उन्हें मंच प्रदान करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आयोग के लिए सभी आवश्यक संसाधन और कार्यालय में पर्याप्त कक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com