महाराष्ट्र। अमिताभ बच्चन कुछ दिनों बाद अमृता फडनवीस के साथ नजर आएंगे।अमृता फडनवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी है।
अमिताभ बच्चन के साथ अमृता एक म्यूजिक वीडियो में ग्लैमरस अंदाज में जल्द नजर आएंगी। ‘फिर से’ नाम के गाने को अमिताभ बच्चन और अमृता पर फिल्माया गया है। इस गाने को अमृता ने अपनी आवाज दी है।
साउथ मुंबई के ओपेरा हाउस में इस वीडियो को शूट किया गया है, नए लुक में नजर दिखेंगी। गाने में बिग बी और अमृता को शामिल किया गया है। अहमद खान इस गाने को डायरेक्टर कर रहे हैं.।