नई दिल्ली। जुलाई से सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ दर 7.3 फीसदी थी। यह पीछले साल इसी तिमाही में 7.6 फीसदी की दर से बढ़ी थी। बीते साल की तुलना में जीडीपी ग्रोथ रेट मे कमी आई थी।
जुलाई से सितंबर के दौरान माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट मे कमी -(1.5)% रही। जो बीते साल इसी अवधि में 5 फीसदी की दर से बढ़ी थी।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर जुलाई से सितंबर तिमाही में 7.1 फीसदी की दर से बढ़ा है, जो बीते साल इसी तिमाही में 9.2 फीसदी की दर से बढ़ा था।
जुलाई से सितंबर के दौरान इलेक्ट्रीसिटी सेक्टर 3.5 फीसदी की दर से बढ़ा, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 7.5 फीसदी की दर से बढ़ रहा था। कृषि क्षेत्र में साल जुलाई से सितंबर के दौरान यह 3.3 फीसदी की दर से बढ़ा है,
जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 2 फीसदी की दर से बढ़ रहा था। निर्माण क्षेत्र में दूसरी तिमाही में 3.5 फीसदी की दर से बढ़ा, यह पिछले वर्ष इसी तिमाही में 2 फीसदी की दर से बढ़ा था।