वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि प्रथम महिला मिशेल ओबामा वाइट हाउस की दौड़ में कभी शामिल नहीं होंगी।
सोशल मीडिया में यह बात जोर शोर से उछाली जा रही है कि मिशेल 2020 में ओवल कार्यालय के लिए प्रत्याशी होंगी। मिशेल ओबामा के करीबी लोगों ने कहा कि इसमें उनकी रुचि नहीं है।
राष्ट्रपति ओबामा से उनकी पत्नी के राजनीति में प्रवेश की संभावना के बारे में पूछा। इस पर ओबामा ने कहा, वह बहुत प्रतिभावान हैं, जैसा कि मैं जानता हूं। वह राजनीति में नहीं जाना चाहतीं।’
राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की जीत हुई। राष्ट्रपति पद के चुनाव साल 2020 में होने वाले है। ट्रंप की जीत के बाद से ही मिशेल से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की मांग की जा रही है।