Sunday , January 11 2026
दर्शन पूजन करते सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन, सतुआ बाबा की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काशी की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन और पूजा की। मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में जाकर आरती की और विधिपूर्वक पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में भी दर्शन किए। यह दिन सतुआ बाबा की 12वीं पुण्यतिथि के रूप में मनाया जा रहा था, और मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शिरकत कर बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री के साथ गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन, मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी और अन्य प्रमुख लोग भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

इसके बाद, मुख्यमंत्री ने वाराणसी के अस्पताल जाकर पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का हालचाल लिया और उनकी तबियत के बारे में जानकारी प्राप्त की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com