बिजनौर: बिजनौर जिले के थाना धामपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई।
यह दर्दनाक घटना हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास करीब 2:00 बजे हुई। घने कोहरे के कारण एक कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में दूल्हा और दुल्हन सहित दूल्हे की मौसी, दूल्हे का भाई, ऑटो ड्राइवर और दो अन्य महिला-पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक धामपुर के गांव तीबड़ी के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, यह परिवार झारखंड से शादी के बाद मुरादाबाद आया था और वहीं से घर लौटने के लिए ऑटो बुक किया था।
हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसा इतना भीषण था कि कार और ऑटो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal