“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज नगर निगम कार्यालय में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का लोकार्पण करेंगे, जो सॉलिड वेस्ट, ग्रीवांस कंट्रोल रूम और स्मार्ट सिटी आफिस का संचालन करेगा।”
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियों के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज नगर निगम कार्यालय में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का लोकार्पण करेंगे। यह कंट्रोल रूम 14 करोड़ की लागत से बनाया गया है और यहां से सॉलिड वेस्ट, ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी कार्यालय का संचालन होगा।
नगर निगम के सीटीओ पीके द्विवेदी ने बताया कि इस बिल्डिंग में सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम से प्रयागराज शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की लाइव मानिटरिंग की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहरभर की सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। साथ ही, ग्रीवांस कंट्रोल रूम के जरिए शहरवासियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : अमेठी: एसडीओ ने पकड़ी खाद लदी ट्रैक्टर ट्राली, कालाबाजारी पर कार्रवाई
यह बिल्डिंग महाकुंभ के दौरान आवश्यक प्रशासनिक कार्यों के संचालन को सरल बनाएगी और स्मार्ट सिटी के उद्देश्यों को भी पूरा करेगी।
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					