“सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया, जहां गरीबों को मात्र 9 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने रसोई की स्वच्छता और गुणवत्ता की सराहना की और खुद भी खाना परोसा।”
महाकुम्भ नगर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया। इस रसोई की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ती दरों पर भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। यहां गरीबों को केवल ₹9 में एक पूरी थाली मिलती है, जिसमें दाल, रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई शामिल है।

उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने न केवल रसोई का निरीक्षण किया, बल्कि स्वयं भी खाना परोसकर लोगों की सेवा की। उन्होंने रसोईघर की स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल समाज के सबसे कमजोर वर्ग को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि उन्हें भरपेट भोजन मिल सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने भगवा पटका पहनाकर किया। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगदगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान पूरे प्रांगण में ‘जय श्री राम’ के उद्घोष भी सुनाई दिए।

यह रसोई गरीबों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि इसमें उन्हें 9 रुपए में एक भरपेट और पौष्टिक भोजन मिलेगा। रसोई में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया और इस सेवा को समाज के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal