गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार देर शाम विधि विधान से महानिशा पूजन और हवन का अनुष्ठान किया। इस अनुष्ठान के माध्यम से उन्होंने लोकमंगल की प्रार्थना की।
महानिशा पूजा से पहले, मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रों के बीच मां आदिशक्ति के अष्टम स्वरूप महागौरी माता की पूजा-अर्चना की। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित इस विशिष्ट अनुष्ठान में दो घंटे से अधिक का समय लगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के पूजन विधियों का पालन किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधिस्थल पर भी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने गौरी गणेश, वरुण, मां दुर्गा, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता, भगवान कृष्ण, नवग्रह और शस्त्र पूजन किया।
यह भी पढ़ें: भारत ने हिज्ब-उत-तहरीर को प्रतिबंधित किया
आगामी दिनों में, मुख्यमंत्री शुक्रवार को कन्या पूजन करेंगे और शनिवार को विजयादशमी शोभायात्रा में भाग लेंगे। इस दौरान वह गोरक्षभूमि पर शक्ति की भक्ति में लीन रहेंगे।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ और काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। महानिशा पूजा का अनुष्ठान दुर्गा सप्तसती के पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न हुआ, जिसके बाद आरती और प्रसाद का वितरण किया गया।