लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों को तीन दिनों की छुट्टी का तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार, 11 अक्टूबर को महानवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। इससे पहले, दशहरे के लिए केवल शनिवार और रविवार की छुट्टियों का ऐलान किया गया था, लेकिन विभिन्न संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने शुक्रवार को भी छुट्टी देने का निर्णय लिया।
तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड इस घोषणा के बाद, सरकारी कर्मचारियों को शुक्रवार से रविवार तक का लॉन्ग फेस्टिव वीकेंड मिलेगा। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, हालांकि आवश्यक सेवाओं पर यह अवकाश लागू नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया महानिशा पूजन, लोकमंगल की की प्रार्थना
स्कूलों में भी छुट्टी का ऐलान
बेसिक शिक्षा विभाग ने भी महानवमी के मौके पर शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए सभी स्कूलों को इस संबंध में सूचना जारी की है।
इस घोषणा से सरकारी कर्मचारियों और विद्यार्थियों में उत्साह है, और वे अब तीन दिन तक घर पर रहकर पर्व का आनंद उठा सकेंगे।