हरदोई: यूपी के हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के रैगाई गांव के निकट एक सनसनीखेज घटना में एक अधेड़ महिला का शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। मृतका के चेहरे पर जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत जंगली जानवर के हमले के कारण हुई है।
मृतका के बेटे, रामदयाल ने बताया कि उसकी मां बकरी चराने के लिए दोपहर 2 बजे खेतों में गई थीं, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, जिसके बाद उनका शव रामाधार के गन्ने के खेत में पाया गया।
यह भी पढ़ें: यूपी में तीन दिनों की छुट्टीः 11 अक्टूबर को भी सार्वजनिक अवकाश का ऐलान
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिहानी कोतवाल सुनील कुमार दुबे मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि महिला पर किस प्रकार का जानवर हमला किया था, लेकिन ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal