Tuesday , December 24 2024
महाकुंभ 2025, कुंभ मेला तैयारी, प्रयागराज कुंभ, CM योगी आदित्यनाथ, कुंभ मेला व्यवस्था, पैंटून पुल, बिजली पानी व्यवस्था, कुंभ मेला स्वच्छता, Mahakumbh 2025, Kumbh Mela preparations, Prayagraj Kumbh, CM Yogi Adityanath, Kumbh arrangements, pontoon bridge, electricity water supply, Kumbh क्लीनलिनेस, महाकुंभ तैयारियां, प्रयागराज कुंभ बैठक, कुंभ में सीएम योगी, Mahakumbh preparations, Prayagraj Kumbh meeting, Kumbh CM Yogi, #Mahakumbh2025, #KumbhMela, #Prayagraj, #CMYogi, #UPGovernment, #KumbhPreparations, #CleanKumbh
महाकुंभ 2025 कुंभ मेला तैयारी

CM योगी का आदेश: कुंभ मेले की सभी व्यवस्थाएं 30 दिसंबर तक हों पूरी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले से संबंधित सभी शेष कार्य 30 दिसंबर तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। मुख्यमंत्री ने मेला प्राधिकरण के कार्यालय में समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया।

समीक्षा बैठक के दौरान CM योगी ने पैंटून पुल, शौचालय, अस्थायी अस्पताल, बिजली व्यवस्था, पानी की पाइपलाइन, टेंट और अन्य बुनियादी ढांचे की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि कुंभ मेले के आयोजन से जुड़े सभी निर्माण और व्यवस्थाएं 30 दिसंबर तक पूरी हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ जैसे बड़े आयोजन में लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

CM योगी ने स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर भी खास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र को पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। साथ ही, भीड़ प्रबंधन के लिए प्रभावी योजनाएं लागू की जाएं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी विभाग की ओर से लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, इसलिए इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

पैंटून पुल: तीर्थयात्रियों की सुगमता के लिए अस्थायी पुलों का निर्माण।

स्वच्छता: हर जगह साफ-सफाई सुनिश्चित करना।

अस्थायी अस्पताल: तीर्थयात्रियों के लिए मेडिकल सुविधाएं।

बिजली और पानी की व्यवस्था: हर स्थान पर निर्बाध आपूर्ति।

टेंट सिटी: ठहरने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं का निर्माण।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com